

ओल्ड मनाली का दौरा कर प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर
पोल खोल न्यूज़ | शिमला

नेता प्रतिपक्ष ने आज आपदा प्रभावित ओल्ड मनाली का निरीक्षण कर आपदा प्रभावितों से मिले। उन्होंने कहा कि ओल्ड मनाली में बहुत नुकसान हुआ है। 2023 के मुक़ाबले इस बात तबाही ज़्यादा है। भगवान का शुक्र है कि यहाँ कोई जानी नुकसान नहीं हुआ हैं।
उन्होंने कहा कि मैंने ओल्ड मनाली में बहुत जगह दौरा किया। कई जगह तो अभी प्रशासन का अधिकारी पहुंचना दूर पटवारी भी नहीं पहुँच है। आपदा राहत के कामों में तेजी लाने की जरूरत है। सरकार से आग्रह है कि जिन क्षेत्रों या जिलों में नुकसान कम हुआ है उन क्षेत्रों के राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगाया जाए।




Author: Polkhol News Himachal


