

नर सेवा नारायण सेवा’ की मुहिम में जुटा निस्वार्थ संगठन
संजय ठाकुर | हमीरपुर

कुठेडा पंचायत के अंतर्गत चलोकर गांव के पास स्थित नरेली गांव में बीते दिनों भारी बारिश के कारण एक परिवार का घर पूरी तरह ढह गया था। पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र सिंह डोगरा स्वयं नरेली पहुंचे।

इस दौरान उनके साथ निस्वार्थ भाव सेवा संगठन के युवा उपाध्यक्ष निशांत शर्मा और सुनील कुमार शांडिल भी मौजूद रहे। संगठन ने आपदाग्रस्त परिवार को आर्थिक मदद प्रदान की और भरोसा दिलाया कि भविष्य में भी परिवार को किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ने पर संगठन उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहेगा। डॉ. डोगरा ने कहा कि संस्था का उद्देश्य केवल जरूरतमंदों की सेवा करना है और “नर सेवा ही नारायण सेवा” की भावना से ही संगठन आगे बढ़ रहा है।




Author: Polkhol News Himachal


