

मिशन शक्ति अभियान के तहत पंचायत ऊहल में जागरूकता शिविर आयोजित
रजनीश शर्मा | हमीरपुर

जिला कार्यक्रम अधिकारी हमीरपुर के सौजन्य से टौणी देवी परियोजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊहल में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत चलाये जा रहे 10 दिवसीय अभियान में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया I शिविर में जिला समन्वयक मिशन शक्ति कल्पना ठाकुर ने महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा इंदिरा गाँधी सुख शिक्षा के बारे में जागरूक किया I
इस मौके पर जेंडर स्पेशलिस्ट बंदना ठाकुर ने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में जागरूक किया और बताया कि महिलायें और किशोरियां पीरियड्स के दौरान खुद को साफ और स्वस्थ रखकर कई तरह की संक्रमित बिमारियों से बचाब कर सकती हैं I




Author: Polkhol News Himachal


