

सांसद अनुराग ठाकुर बताए कि केंद्र से आपदा प्रभावितों के लिए बह कितना पैकेज लेकर आए हैं : अजय शर्मा
पोल खोल न्यूज़ | हमीरपुर

मंडी कृषि उपज के अध्यक्ष अजय शर्मा ने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर हमीरपुर के प्रति अपने योगदान को स्पष्ट करें कि बतौर सांसद उनका हमीरपुर के विकास के साथ ही आपदा में क्या योगदान रहा, सिर्फ बयानबाजी से काम नहीं चलेगा उन्हें धरातल की वस्तुस्थिति स्पष्ट करनी होगी। उन्होंने कहा कि सांसद अनुराग ठाकुर से हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की जनता जानना चाहती है कि केंद्र के कितना पैकेज आपदा प्रभावितों के लिए बह लेकर आए हैं।

अजय ने कहा कि क्या मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के अन्य सांसदों के साथ प्रधानमंत्री से मिलकर प्रदेश के लिए विशेष पैकेज की मांग करेंगे। अब तक आपदा प्रभावितों के लिए बह कितनी बार केंद्रीय मंत्रियों या प्रधानमंत्री से मिले। इस पर भी स्थिति स्पष्ट करने का कष्ट करें। अजय शर्मा ने कहा कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला सहित पूरे संसदीय क्षेत्र में विकास करवाने में पूर्ण रूप से असफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अनुराग ठाकुर स्पष्ट करें कि वर्ष 2023 में जब प्रदेश में आई आपदा के दौरान प्रदेश के जुझारू नेता एवं लोकप्रिय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 4500 करोड रुपए का आपदा राहत पैकेज जारी किया इसमें उनका बतौर केंद्रीय मंत्री क्या योगदान रहा। अजय ने कहा कि इस बार की आपदा में भी उनका बतौर सांसद उनका क्या योगदान रहा यह हमीरपुर की जनता को बताने का कष्ट करें ।
ये भी पढ़ें: Solan : ओच्छघाट में घर पर पहाड़ी से गिरी बड़ी चट्टान, छत तोड़ आंगन में अटकी

अजय शर्मा ने कहा कि सुख की सरकार ने आपदा प्रभावितों के हित में जहां कई ठोस कदम उठाए वहीं आपदा में मकान गिरने पर निर्माण की राशि बढ़ा कर 7 लाख करने के साथ ही कई अन्य योजनाएं आपदा प्रभावितों की मदद के लिए शुरू की। इसके अतिरिक्त विकास के क्षेत्र में भी कई नए आयाम स्थापित किए हैं हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज मुख्यमंत्री की देन है वही हमीरपुर का बस स्टैंड जिसका शिलान्यास सांसद अनुराग ठाकुर के पिता पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने वर्ष 2007 में किया था उसका कार्य भी सुख की सरकार में हुआ ब इस पर 100 करोड़ रुपए से अधिक की राशि खर्च की जा रही है।
अजय शर्मा ने अनुराग ठाकुर पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि अनुराग ठाकुर यह बताएं कि उन्होंने आपदा प्रभावितों के लिए क्या मदद की है , बातें करने से आपदा प्रभावितों की मदद नहीं होती। इसके लिए केंद्र से पैकेज लाने के साथ ही अपनी सांसद निधि से आपदा प्रभावितों की मदद करें ।

Author: Polkhol News Himachal


