

मुख्यमंत्री सुक्खू चबूतरा आपदा पीड़ितों की हरसंभव मदद कर रहे : कैप्टन रणजीत
कहा , शिमला में पीड़ितों के आर्थिक पैकेज के लिए मुख्यमंत्री से राजस्व और आर्थिक मुद्दों पर की बात
रजनीश शर्मा। हमीरपुर
सुजानपुर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह राणा ने बुधवार को सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के चबूतरा गांव का दौरा कर हालत का जायजा लिया। यहां जमीन खिसकने से लोगों के कई मकान गिर गए और दर्जनों मकानों में दरारें आ गई हैं। कैप्टन रणजीत हर पीड़ित परिवार के पास पहुंचे तथा मौके का जायजा लिया । इस दौरान पूरा प्रशासनिक अमला भी उनके साथ रहा। कैप्टन रणजीत ने कहा कि शिमला में रहकर उन्होंने मुख्यमंत्री , राजस्व अधिकारियों एवं अन्य उच्च अधिकारियों से मिल चबूतरा पीड़ितों के लिए स्पेशल आर्थिक और राजस्व पैकेज के लिए प्रयास किए। मुख्यमंत्री स्वयं पूरे मामले और राहत की जानकारी जिला प्रशासन से प्रतिदिन ले रहे हैं । उन्होंने कहा कि जिनके मकान पूरी तरह से गिर चुके हैं उन्हें नए घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी। विधायक कैप्टन रणजीत ने कहा कि पिछले तीन दिन से वह जिला प्रशासन, पंचायत प्रधान, स्थानीय लोगों और दानी सज्जनों से लगातार संपर्क में रहे ताकि पीड़ितों को बेहतर रहने, खाने और स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि जैसे हालत चबूतरा में हैं सच में चिंतनीय है।
यहां एक सर्वे टीम को लाकर घटना के कारणों की जांच करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हर पीड़ित व्यक्ति को पूरी मदद की जा रही है। उन्होंने लोगों से दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इंसानियत दिखाते हुए पीड़ितों की मदद करने की अपील की है। कैप्टन रणजीत सिंह ने कहा कि उनका पूरा परिवार चबूतरा के पीड़ितों के साथ खड़ा है और इस संवेदनशील वक्त में सभी को धैर्य से काम लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि चबूतरा में पानी और बिजली की सप्लाई बहाल करने का कार्य शुरू हो चुका है। पीड़ितों को राहत शिविर में भी बेहतर सुविधा दी जा रही है।
इस मौके पर विधायक कैप्टन रणजीत सिंह की माता ने पीड़ितों को 5- 5 हजार रुपए की राहत राशि प्रदान की।इसके अलावा कई स्वयंसेवी संस्थाएं भी चबूतरा आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आए हैं। लोगों ने विधायक को आ रही परेशानियों से भी अवगत करवाया जिसपर उन्होंने कहा कि चिंता करने की जरूरत नहीं, वह जमीन से जुड़े आदमी है तथा अपनी विधानसभा क्षेत्र की जनता के लिए 24 घंटे मदद के लिए हाजिर हैं।

Author: Polkhol News Himachal


